
लंदन| नीदरलैंड्स महिला फुटबॉल टीम की मैनेजर सेरिना विएगमैन को इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। विएगमैन अब सितंबर में फिल नेविल की जगह लेंगी। नीदरलैंड्स की पूर्व मिडफील्डर विएगमैन का इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम के साथ चार साल का करार हुआ है।
एफए ने एक बयान में कहा, "हम सेरिना विएगमैन को इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा करके खुश हैं। वह फिल नेविल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अपना पद संभालेंगी।"
विएगमैन ने कहा, "अगले महीने इंग्लैंड की महिला टीम के कोच के रूप में टीम से जुड़ने को लेकर मैं खुश और सम्मानित हूं।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/345IJOz
https://ift.tt/3iHLVUB via IFTTT